अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की पुलिस ने महाठग किरण पटेल को अहमदाबाद के मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने किरण पटेल को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। इससे पहले फर्जी पीएमओ अधिकारी बन धोखे से जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा हासिल करने के मामले में गिरफ्तार गुजरात के ठग किरण पटेल को ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच लाया गया था। किरण पटेल से मंत्री के भाई का बांग्ला हड़पने और अन्य कई मामलो में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच किरण पटेल से तफ्तीश करेगी। किरण पटेल की पत्नी मालती भी क्राइम ब्रांच की हिरासत में है।
दरअसल किरण ने खुद को पीएमओ नई दिल्ली में अतिरिक्त निदेशक बताकर जम्मू-कश्मीर पुलिस से सुरक्षा हासिल कर कई ठिकानों की सैर की थी बाद में सच्चाई सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने किरण को गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से दस फर्जी विजिटिंग कार्ड और दो मोबाइल जब्त किए गए।
किरण के खिलाफ आईपीसी की धारा 419,420,467,468, और 471 के तहत मामले दर्ज किए गए। बाद में गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले किरण की ठगी के कई कारनामे सामने आये। गुजरात के अलग अलग पुलिस थानों में पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा एक सीनियर सिटीजन के बंगले पर कब्जा करने की कोशिश के लिए दर्ज की गई है। इसी मामले में पुलिस किरण की पत्नी मालिनी पटेल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।