क्रिटिक्स कमाल आर खान की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर की जिला कोर्ट ने अभिनेता मनोज बाजपेयी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है।
दरअसल, बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी पर भी कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने तंज कसा था। केआरके ने सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें ‘‘चरसी और गंजेड़ी’’ कहा था। मनोज बाजपेयी ने इस आपत्तिजनक कमेंट को लेकर, इंदौर थाने में केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था। मामले की सुनवाई के दौरान इस मामले में कोर्ट में मौजूद नहीं रहने पर इंदौर की जिला अदालत ने केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया। अदालत मई में मामले में अगली सुनवाई करेगा।
अदालत में दायर की अर्जी में बाजपेयी ने कहा कि केआरके को इंदौर की जिला अदालत में लंबित मानहानि मामले की पूरी जानकारी है, लेकिन वह मामले की सुनवाई में कथित तौर पर देरी कराने के लिए अदालत के सामने जान-बूझकर हाजिर नहीं हो रहे हैं।
इससे पहले बाजपेयी द्वारा केआरके के खिलाफ इंदौर की जिला अदालत में दर्ज कराया गया मानहानि का मामला रद्द कराने को दायर याचिका मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 13 दिसंबर 2022 को खारिज कर दी थी।