ENGLISH

Court at a Glance: प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, धर्मांतरण, जहरीली शराब और जोशीमठ आज कोर्ट में गूंजेंगे ये मुद्दे

Court at a glance

सुप्रीम कोर्ट में आज कई ऐसे मुद्दे हैं जो चर्चा में रहेंगे। बिहार के छपरा में जहरीली शराब, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, छल-प्रपंच और जादू दिखाकर धर्मांतरण के अलावा कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी पैड्स से लेकर सुकेश चंद्रशेकर की बेल तक विभिन्न विषयों पर अदालतों में बहस होगी। इसके अलावा

  • उत्तराखंड के जोशीमठ में हो रही त्रासदी पर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल जल्द सुनवाई की मांग की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से जनहित याचिका दाखिल की गई है।
  • लोगों को डरा धमका कर, प्रलोभन देकर और काला जादू-अंधविश्वास का सहारा लेकर हो रहे धर्मान्तरण को रोकने के लिए केंद्र और राज्यों की ओर से सख्त कदम उठाने की मांग वाली याचिका पर SC सुनवाई करेगा। अश्विनी उपाध्याय की ओर से दायर मूल याचिका के विरोध में भी 8 याचिकाएं अभी तक दाखिल हो चुकी हैं।
    पिछली सुनवाई में SC ने परोपकार की आड़ में हो रहे धर्मान्तरण को गम्भीर मसला मानते हुए केंद्र को राज्यो से ज़रूरी जानकारी लेकर विस्तृत जवाब दायर करने को कहा था।
  • प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर SC सुनवाई करेगा। 2020 में ही अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर नोटिस होने के बावजूद केन्द्र सरकार ने अभी तक इसे लेकर अपना रुख साफ नहीं किया है ।कोर्ट में दायर याचिकाओं में कहा गया है कि ये एक्ट हिंदू,सिख,जैन,बौद्ध को मानने वाले लोगों को  अपने धार्मिक स्थलों पर पूजा के अधिकार का दावा करने से रोकता है।
  • बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से  लोगों की हुई मौत का मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।एनजीओ आर्यवर्त महासभा फाउंडेशन की ओर से दायर याचिका में जांच के लिए SIT गठन और पीड़ितों को उचित मुआवजे की मांग की गई है। इसके अलावा  ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने की भी मांग भी याचिका में की गई है
  • स्कूल में कक्षा 6 से 12 की लड़कियों को मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाने की मांग वाली याचिका पर SC सुनवाई करेगा। जया ठाकुर की ओर से दायर याचिका मेंसरकारी, सरकारी अनुदान से चलने वाले और आवासीय स्कूल में लड़कियों को सैनिटरी पैड देने के अलावा अलग टॉयलेट की व्यवस्था की मांग भी की गई है। पिछली सुनवाई में SC ने केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी किया था।
  • धर्म संसद में भड़काऊ भाषण के मामले में  जितेन्द्र त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी की अर्जी पर SC सुनवाई करेगा। जितेन्द्र त्यागी ने अपने खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की मांग की है।
  • मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की अर्जी पर SC सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अंतरिम ज़मानत दे दी थी लेकिन इसके बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अब्बास को गिरफ्तार कर  लिया।
  • कई हाईप्रोफाइल लोगों के साथ ठगी के आरोप में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सुकेश ने दिल्ली की मंडोली जेल में खुद की जान को खतरा बताते हुए दूसरी जेल ट्रांसफर करने की मांग की है।
  • सुप्रीम कोर्ट मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला उजागर करने वाले व्हिसल ब्लोअर डा. आनंद राय की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। डा. आनंद राय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज एफआइआर रद करने से इन्कार कर दिया था और गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम राहत भी समाप्त कर दी थी।
  • 2020 के दिल्ली दंगे की कथित साजिश से जुड़े यूएपीए मामले में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम की जमानत अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। इस दंगे में 53 लोगों की जान चली गयी थी जबकि 700 से अधिक अन्य घायल हुए थे।
  • तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल की ओर से दायर याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट सुनवाई करेगा। करोड़ों रुपये की पशु तस्करी के मामले में आरोपी TMC नेता अनुब्रत मंडल को ED द्वारा आसनसोल जेल से दिल्ली लाकर पूछताछ करने की मांग को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, निचली अदालत ने ED को इजाजत दी थी। राऊज एवेन्यू कोर्ट के 19 दिसंबर के उसी आदेश को अनुब्रत मंडल ने दिल्ली हाईकोर्ट मे चुनौती दी है।
  • कंझावला केस में पांचों आरोपियों की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद रोहिणी कोर्ट में पेश किया जाएगा। पिछली सुनवाई में पेशी में जांच अधिकारी ने कोर्ट में बताया था कि लड़की अंजलि को आरोपियों ने दो घंटे के दरम्यान कार से करीब 13 किमी तक घसीटा।पहले दीपक ने कहा था कि वह गाड़ी चला रहा है, लेकिन ये बात झूठी निकली।
  • दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले ईडी द्वारा गिरफ्तार बिनॉय बाबू की ओर से दायर जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा।

Recommended For You

About the Author: Ashish Sinha

-Ashish Kumar Sinha -Editor Legally Speaking -Ram Nath Goenka awardee - 14 Years of Experience in Media - Covering Courts Since 2008

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *