बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा हिन्दू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में बिहार की एमपी एमएलए कोर्ट में याचीका दाखिल की गई है।
अधिवक्ता सुधीर ओझा ने चंद्रशेखर के खिलाफ याचीका दाखिल की है। सुधीर ओझा ने लीगली स्पकिंग से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के द्वारा करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है और यह सोची समझी साजिश के तहत जानबूझकर ऐसा बयान दिया गया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आईपीसी की धारा 505, 504, 506, 153, 295, 296, धाराओं के तहत शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर मुकदमा चलाने की मांग की है।
दरअसल बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में कहा था कि रामायण पर आधारित एक महाकाव्य हिंदू धर्म पुस्तक रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाती है।उनके इस दावे के बाद विवाद खड़ा हो गया था। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 15वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने रामचरितमानस और मनुस्मृति को समाज को विभाजित करने वाली पुस्तकें बता दिया था।