धार्मिक चिन्हों और धार्मिक नाम का इस्तेमाल करने वाली राजनीतिक पार्टियों को चुनाव लड़ने से रोकने और मान्यता रद्द करने को मांग पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा हम सेक्युलर हैं।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने हलफनामे में कहा कि हमारा रजिस्ट्रेशन सिर्फ इस लिए नहीं रद्द करना चहिये क्योंकि पार्टी के नाम में मुस्लिम है और झंडे में आधा चांद और तारा है।
IUML ने हलफनामे में कहा कि केरल लोकल बॉडी में हमारे 100 से ज़्यादा सदस्य हैं जिनमें हिन्दू और सिख भी शामिल है
IUML ने कहा कि केरल के पूर्व मंत्री ET मोहम्मद बशीर की वजह से राज्य में संस्कृत विश्वविद्यालय खुला। सुप्रीम कोर्ट में IUML के जनरल सेक्रेटरी PK कुंहलीकुट्टी हलफनामा दाखिल किया
दरअसल जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ऐसे राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द करने की मांग किया है जो पार्टी के नाम में धार्मिक नाम या धार्मिक चिन्हों का इस्तेमाल करते है। इस याचिका की जद में सबसे पहले आईयूएमएल का नाम और निशान निशाने पर है।