लाल किले पर हमले के दोषी आरिफ को जल्द फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल ने कोर्ट डेथ वारंट जारी करने को कहा है। लीगली स्पकिंग के सूत्रों कर मुताबिक इसके लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोर्ट को पत्र लिखा है।3 फरवरी को तीस हजारी कोर्ट के एएसजी ओपी सैनी की कोर्ट को तिहाड़ जेल लेटर लिखा। पत्र में प्रशासन नर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से दया याचिका के दोषी मोहम्मद आरिफ के विकल्प भी खत्म हो चुके हैं। फिलहाल किसी कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट में कोई याचिका इसकी पेंडिंग नही है।
इसे 7 दिन का समय दिया गया था कि सुप्रीम कोर्ट में या राष्ट्रपति के आगे कोई दया याचिका लगाना चाहता है इसने कोई जवाब नही दिया। अब 27 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई है।
22 दिसंबर 2000 को लाल किले पर हमला हुआ था। 6 आतंकी लाल किले में घुस गए थे, ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे इस आतंकी हमले में सेना के 2 जवानों समेत 3 लोग शहीद हुए थे।लाल किले में आतंकियों ने घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। आतंकी मोहम्मद आरिफ पर लाल किले पर हमले का दोष कोर्ट में साबित हो चुका है।