गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और भांजी उंजिला ने गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी दाखिल की है। सीजेएम कोर्ट सरेंडर अर्जी पर 13 अप्रैल को सुनवाई करेगी।
दरअसल पुलिस माफिया अतीक अहमद की बहन और उसकी दो भांजियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। सभी पर शूटरों को संरक्षण देने और मदद करने का आरोप है। पुलिस का मनना है कि पांच-पांच लाख के इनामी असद, गुड्डू मुस्लिम ने डॉ.अखलाक के नौचंदी मेरठ स्थित घर पर पनाह ली थी। इस दौरान अखलाक ने शूटरों को आर्थिक सहित दूसरी मदद भी की थी। घर में अखलाक की बेटियों ने भी मददगार की भूमिका निभाई थी।