दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अदालत के परिसर में मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही शारीरिक दूरी के नियमों समेत अन्य एहतियाती उपायों का पालन करने का निर्देश जारी किया है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 980 नए मामले सामने आए जबकि दो लोगों की मौत हो गई। यही नहीं दिल्ली में संक्रमण दर 25.98 फीसदी पर पहुंच गई है। मौजूदा वक्त में दिल्ली में हर चार सैंपल में से एक कोविड पाजिटिव पाया जा रहा है।
दिल्ली में बीते 12 दिनों में कोरोना पीड़ित 15 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इन 15 मौतों में से एक में कोरोना संक्रमण प्राथमिक वजह थी जबकि बाकी मामलों में कोविड सेकेंडरी वजह था यानी अन्य बीमारियों के अलावा उन मरीजों को कोविड संक्रमण भी था। बीते 30 मार्च से 10 अप्रैल के बीच कुल 15 लोगों की मौत हुई है, इनमें से नौ अप्रैल को चार मरीजों की मौत हुई।
पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 के 5,500 से अधिक मामले सामने आये थे, जबकि इसी अवधि में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के पूर्वाभ्यास किया गया। दिल्ली में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है।