नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में गुरुवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाख़िल करने के लिए 12 जुलाई तक का समय दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि कोर्ट की छुट्टियों के बाद इस मामले में सीबीआई अपना सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी। जिसपर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा आप इस मामले में लगातार देर कर रहे है यह सही नही है। जिसपर सीबीआई ने कोर्ट में कहा अभी इस मामले में जांच चल रही है कुछ नए तथ्यों को शामिल करना है लिहाजा थोड़ा समय दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने सीबीआई को 12 जुलाई तक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय दिया। इसके साथ ही अदालत ने कहा वो 12 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई करेंगे।
दरसअल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने का आरोप है। आरोप है कि लालू परिवार को ये जमीन उपहार में दी गई या कम कीमत पर बेच दी गई। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि रेलवे की ग्रुप-डी में भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में अनियमित नियुक्तियां की गईं।