ENGLISH

अनुसूचित जाति आयोग ने जोमैटो को भेजा नोटिस, बढ़ सकती हैं मुसीबतें

Zomato

हालही में फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो अपने एक विज्ञापन के चलते विवादों में फंसती नज़र आ रही है। क्यों कि जिसके राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल को नोटिस जारी किया है
दरसल कंपनी पर एक जातिवादी विज्ञापन के जरिए दलित समुदाय को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है और आरोप के चलते कंपनी को यह नोटिस 12 जून 2023 को जारी किया गया है। जोमैटो के इस विवादित विज्ञापन का मुद्दा बीतों दिनों विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 8 जून को उठा था। विवाद होने पर जोमैटो ने इस विज्ञापन को हटा लिया था। जोमैटो ने सफाई दी थी, की “विश्व पर्यावरण दिवस पर, हमारा इरादा हास्यपूर्ण तरीके से प्लास्टिक कचरे की क्षमता और रीसाइक्लिंग के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना था.अगर इस विज्ञापन से कुछ समुदायों और व्यक्तियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है लेकिन हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था। हमसे ये अनजाने में हुआ। हमने वीडियो को हटा लिया है।

जोमैटो ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘लगान’ फिल्म के एक चरित्र ‘कचरा’ को लेकर विज्ञापन बनाया था। विज्ञापन में साल 2001 में आई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ में ‘कचरा’ नाम के किरदार को दिखाया गया था, उसका नाम ‘कचरा’ होने पर पहले भी आपत्ति जताई गई थी। तब भी फिल्‍ममेकर्स को सफाई देनी पड़ी थी।

Recommended For You

About the Author: Yogdutta Rajeev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *