गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी ऊर्फ जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट निस्तारित करते हुए खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में अब ऐसी याचिका का कोई औचित्य नहीं है। इस मामले में कोर्ट पहले ही आदेश जारी कर चुकी है।
दरअसल जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी ने संजीव माहेश्वरी ऊर्फ जीवा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गिरफ्तारी से संरक्षण दिए जाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, चूंकि सारे संस्कार निपट चुके हैं। इसलिए अब परिस्थितियां विचारणीय नहीं बची हैं।
जीवा की हत्या के तुरंत बाद ही पायल ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल कर अंतिम संस्कार में भाग लेने की मांग की थी। गिरफ्तारी की आशंका से पायल माहेश्वरी जीवा के अंतिम संस्कार मे शामिल नहीं हुई थी। यूपी पुलिस की ओर से कहा गया था कि अगर पायल माहेश्वरी संजीव जीवा के अंतिम संस्कार में शामिल होती है तो उसको गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
हालांकि, अदालत में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने कहा था कि पायल माहेश्वरी का नाम गैंगस्टर लिस्ट में शामिल है और वो वसूली गैंग को ऑपरेट करती है फिर भी मानवीय आधार पर पुलिस उसे अंतिम संस्कार के दौरान गिरफ्तार नहीं करेगी। पायल जीवा के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई और अभी तक फरार चल रही है