कंझावला कांड मामले में एक बेहद नया मोड़ सामने आया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस ने मृतक अंजलि का रूट ट्रेस किया तब उन्हें पता लगा अंजली उस रात स्कूटी पर अकेले नहीं थी उसके साथ एक लड़की और मौजूद थी और उसी दौरान उन दोनों का आरोपियों की कार से एक्सीडेंट हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक एक्सीडेंट के दौरान दूसरी लड़की को थोड़ी चोट आई और वह घटनास्थल से अपने घर चली गई लेकिन अंजली के पैर गाड़ी के एक्सेल में फंस गया। जिसके बाद कार मैं बैठे आरोपी अंजलि को 13 किमी तक घसीटते रहे।
ये बेहद हैरान करने वाली बात सामने आई है क्योंकि कल इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने खुद ब्रीफिंग की थी और पूरी घटना को बताया था लेकिन तब तक दिल्ली पुलिस को भी यह नहीं पता चला था कि उस रात सिर्फ अंजलि का नहीं उसके साथ दूसरी लड़की का भी एक्सीडेंट हुआ था जो उसकी स्कूटी पर मौजूद थी। दिल्ली पुलिस जल्द ही दूसरी लड़की के बयान को दर्ज कर सकती है।
सोमवार को कंझावाला कांड मामले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह को सौंपी दी थी। केंद्र सरकार ने इसके साथ ही दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को जांच रिपोर्ट जल्द सौंपने का दिया आदेश दिया है।
दिल्ली के कंझावला इलाके में एक लड़की का शव छत विछत हालत में मिला था। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपियों ने कार से लड़की की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे लड़की गाड़ी के नीचे फंस गई और आरोपियों ने कई किलोमीटर तक उसको घसीटा जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई।