पूर्वांचल के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को प्रयागराज की कोर्ट ने 14 दिन के ईडी की कस्टडी रिमांड में भेज दिया है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य मामले में अब मुख़्तार अंसारी से पूछताज करेगी।
बांदा जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी से मनी लॉन्ड्रिंग से जुडी तमाम जानकारी ईडी टीम को जुटानी है। ऐसा समझा जाता है की अब विकास कंस्ट्रक्शन , फार्म बैंक ,ट्रांज़ैक्शन ,प्रॉपर्टी सहित अन्य बिन्दुओ पर भी ईडी छानबीन कर सकती है। ईडी के अधिकारी पहले भी बांदा जेल जाकर मुख़्तार अंसारी से पूछताज कर चुके है ,लेकिन अब उसे कस्टडी में ले जाकर पूछताछ कर सकेगी।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ मार्च 2021 में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। जिसके बाद नवंबर 2021 में बांदा जेल जाकर ईडी के अफसरों ने मुख्तार अंसारी से पूछताछ की थी और बयान भी दर्ज किया था। इस मामले में ईडी मुख्तार अंंसारी के परिवार के कई अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी और साले शरजील को भी पुलिस गिरफ्तार कर रिमांड पर ले चुकी है। फिलहाल दोनों की रिमांड कस्टडी पूरी होने के बाद जेल भेजा जा चुका है।
ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज करने के लिए तीन मामलों को आधार बनाया है। 2020 में जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन पर कब्जा, लखनऊ में धोखाधड़ी कर संपत्ति अर्जित करने और धोखाधड़ी कर विधायक निधि निकालने के दर्ज तीन मुकदमों को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है।