**समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं पर 27 अप्रैल को भी सुनवाई जारी रहेगी।
** समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 27 अप्रैल को सुनवाई करेगा।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाल कुमार पटेल को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। अपने समय के चर्चित डकैत रहे ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल ने सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है। दरअसल, ये मामला बांदा जिले से जुड़ा हुआ है. इस मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार सपा नेता पर 65 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
** दिल्ली वक्फ बोर्ड प्रबंधन समिति की ओर से दायर याचिका पर 27 अप्रैल को सुनवाई करेगा जिसमे कुतुब मीनार कांप्लेक्स के भीतर मौजूद मुगल मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। केंद्र सरकार ने कुतुब मीनार कांप्लेक्स के भीतर मौजूद मस्जिद में नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है।
** आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से दायर ज़मानत याचिका पर 27 अप्रैल को भी दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी। CBI ने दिल्ली हाई कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया। CBI की तरफ से ASG SV राजू ने कहा सिसोदिया और आम आदमी पार्टी की एक कार्यप्रणाली और एक योजना थी। ASG SV राजू ने कहा बहुत व्यवस्थित ढंग से और चालाकी से इस घोटाले को अंजाम दिया गया। CBI ने कहा कि मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया और विजय नायर काफी करीबी थे, विजय नायर आम आदमी पार्टी मीडिया प्रभारी थे, पार्टी की बैठकों में शामिल होते थे।
** तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई के मामले में न्यायिक हिरासत की खत्म होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। आप नेता मनीष सिसोदिया को इस मामले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था और अधिकारियों ने कहा था कि उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे। बाद में उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
** मनी लाउंड्रिंग के मामले में RJD सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट 27 अप्रैल को सुनवाई करेगा। ईडी ने PMLA के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अइंखन गांव में अमरेंद्र धारी सिंह के नाम 1 हजार बीघा जमीन है और रियल स्टेट का बिजनेस भी चलाते हैं। इसके साथ ही उनका कुल 13 देशों में फर्टिलाइजर और केमिकल के इंपोर्ट का बिजनेस भी है। फर्टिलाइजर घोटाले ले को लेकर सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही केस दर्ज किया था। सीबीआई के इसी केस को ही आधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ये कार्रवाई की गई है।