सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही तेवर दिखाए वैसे ही केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। तेजी से सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट्स में जजों की नियुक्तियां की जा रही हैं। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ तो आज सोमवार की सुबह विभिन्न उच्च न्यायालयों में 13 नए जजों के नाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच, कर्नाटक और मद्रास हाईकोर्ट में चार-चार जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सैयद कमर हसन रिज्वी, मनीष कुमार निगम, अनीश कुमार गुप्ता, सुश्री नंदप्रभा शुक्ला, क्षिति शैलेंद्र और विनोद दिवाकर नए जज नियुक्त किए गए हैं।
जबकि कर्नाटक हाईकोर्ट में विजय अडागौड़ा पाटिल, राजेश राय कल्लंगाल, श्रीमति लक्ष्मणाचंद्र विक्टोरिया गौरी और पिल्लाईपक्कम भुकुटंबी बालाजी की नियुक्ति की गई है।
इसके अलावा मद्रास हाईकोर्ट के लिए कणधशमी कुलानदेईवेलु रामकृष्णन, श्रीमति रामचंद्रन कलाई माथी और श्रीमति के. गोविंदराजन तिलकावाड़ी के नामों की अधिसूचना जारी की गई है।