जब दिल्ली के साकेत कोर्ट में आफ़ताब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश हुआ। तब आफताब ने कोर्ट में कहा कि मैंने वकालतनामा पर साइन किया था लेकिन जमानत दाखिल करने को नहीं कहा था। जिसपर कोर्ट ने कहा 22 के पहले उसके वकील आफताब से जेल मे मिल़ेगे उसके बाद 22 को जमानत पर सुनवाई होगी।
इससे पहले आफताब वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से साकेत कोर्ट के सामने पेश हुआ तो कोर्ट ने पूछा कि क्या आप बेल फ़ाइल कर रहे हैं?
कोर्ट के सवाल पर आफताब ने कहा पहले मैं वकील से बात करूंगा फिर जमानत याचिका दाखिल करने पर विचार करूँगा।
वहीं कोर्ट में आफताब के वकील ने कहा कि वह आफताब से बातचीत करके आगे की जानकारी देंगे। अब यह सवाल बना हुआ है कि अगर आफताब ने अपने वकील से जमानत के लिए नहीं कहा था तो वकील अपनी ओर से उसकी जमानत की ईमेल कोर्ट को कैसे भेज सकते हैं?
दूसरा सवाल यह कि, अदालत के सामने आफताब ने कहा कि जमानत अर्जी फाइल करने से पहले अपने वकील से विचार-विमर्श करेगा।
इसके अलावा, शनिवार सुबह जब अदालत में जब आफ़ताब की जमानत अर्जी ओर सुनवाई शुरू हुई तो कोर्ट ने कहा कि उन्हें तिहाड़ जेल से उनको जो रिपोर्ट ईमेल के द्वारा आई है उसमें किसी वकील का नाम नहीं है। इस पर कोर्ट ने कहा कि आफताब ने अपने लिए वकील रखा है या नहीं लेकिन उसक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम जरूर किया जाए। कोर्ट ने आफताब और उसके वकील की बातों को सुनने के बाद सुनवाई की तारीख 22 दिसंबर तय कर दी है।
कोर्ट ने अपने आदेश में आज दोपहर 11.30 बजे आफताब को विडीओ कांफ्रेसिंग के द्वारा पेश करने का दिया आदेश दिया था।
दरसअल देश भर में चर्चित हुए दिल्ली के श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब पूनावाला की जमानत जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुए। आफताब पूनावाला ने यह जमानत याचिका दिल्ली के साकेत कोर्ट में लगाई है। शुक्रवार को कोर्ट ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उसकी जमानत याचिका को शनिवार तक के लिए लंबित कर दिया है। ध्यान रहे कि, पूना निवासी श्रद्धा वॉकर आफताब के साथ दिल्ली के महरोली इलाके में लिवइन रिलेशन में रहती है।
लगभग छह महीने पहले उसकी हत्या की गई थी। आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़े कर फ्रिज में रखे और एक-एक कर उन्हें दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फेंकता रहा।। आफताब की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को थी। पुलिस ने उसका नॉरको और पोलिग्राफिक टेस्ट भी कराया। इन दोनों की रिपोर्ट आ चुकी है। पुलिस मिले श्रद्धा की हड्डियों का डीएन उसके पिता के डीएनए से मिल गया है। इन्हीं सब को देखकर कोर्ट आफताब की जमानत याचिका पर फैसला करेगी।