ENGLISH

प्लास्टिक मुक्त होगा झारखण्ड हाईकोर्ट परिसर, बायोमेट्रिक कार्ड से होगी एंट्री

jharkhand-high-court

झारखण्ड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि हाईकोर्ट का नया परिसर प्लास्टिक मुक्त होगा। हाईकोर्ट परिसर में किसी भी तरीके के प्लास्टिक के प्रयोग रोक रहेगी। प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल किया जाएगा। रांची नगर निगम के सहयोग से इसके लिए मशीन और अन्य संसाधन परिसर में लगाया जाएगा।

नए परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट का परिसर बहुत बड़ा है। इसकी सुरक्षा भी जरूरी है। परिसर में प्रवेश के लिए बायोमेट्रिक कार्ड बनेगा। जजों, वकीलों और सभी कर्मचारियों के लिए यह जरूरी होगा। परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस जब भी कार्ड मांगे तो बिना किसी हिचक के उसे दिखाना होगा। कोर्ट में काम से आने वालों का भी पास बनाया जाएगा। ऑनलाइन पास बनाने की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।

चीफ जस्टिस ने कहा कि पुराने हाईकोर्ट से नए हाईकोर्ट भवन में शिफ्टिंग का काम आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने तीन सप्ताह तक सभी कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर दिया था। रजिस्ट्रार जनरल और रजिस्ट्रार के नेतृत्व में दिन-रात काम किया गया। तब जाकर नए भवन में शिफ्टिंग का संभव हुआ। इसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट के सभी कर्मियों को बधाई दी।

 

Recommended For You

About the Author: Yogdutta Rajeev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *