कंझावला मामले में आरोपी आशुतोष को गुरुवार को दिल्ली की रोहणी कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आशुतोष की ज़मानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि आशुतोष के खिलाफ जांच अभी शुरुआती दौर में है। वही मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने आशुतोष की जमानत याचिका का विरोध किया था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आशुतोष ने जांच को भृमित करने और दूसरे आरोपियों शरण देने का काम किया है। वही आशुतोष के वकील ने कहा कि घटना के समय आशुतोष कार में मौजूद नहीं था। जिसके बाद अदालत ने आशुतोष की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
दिल्ली के खंजावाला में नए साल की रात हुई भयावह घटना में एक 20 वर्षीय लड़की की मौत एक कार द्वारा कई किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद हो गई, जिसने उसके स्कूटर को टक्कर मार दी थी।