एक कार्यक्रम के दौरान नफरत भरे भाषण को लेकर पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।
यह शिकायत सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने दायर की थी।
कुरैशी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा यू/एस 153, 153 ए और बी, 295, 298 और505 (सी) के तहत दर्ज की गई है।
शिकायत के अनुसार 82 वर्षीय कांग्रेस नेता ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद बयान दिया।
अजीज कुरैशी ने अपने विवादित बयान में कहा कि इस देश में 22 करोड़ मुसलमान हैं और एक-दो करोड़ मर भी जाए तो कोई बात नहीं। लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने भी हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी है। उन्होंने कहा कि मुसलमान डर के साए में जी रहा है और उसे डराया धमकाया जा रहा है।
इतना ही नहीं हिंदुत्व पर कांग्रेस के स्टैंड को लेकर भी अजीज कुरैशी ने पार्टी को धमकी दी थी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस बीच-बीच में हिंदुत्व की बात करने लगती है, जो गलत है। कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है और कुछ लोग इसे हटाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मुल्क में पिछले 10 सालों से मुसलमानों को डराया जा रहा है।” हालांकि कुरैशी के इस बयान की हर तरफ निंदा हो रही है।