छावला गैंगरेप मामले पर दाखिल पुनर्विचार याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग दिल्ली पुलिस की तरफ से सॉलिसिटर जनरल ने ओपन कोर्ट मे सुनवाई की मांग की।
चीफ जस्टिस ने जल्द सुनवाई का दिया भरोसा । चीफ जस्टिस ने कहा कि मेरे नेतृत्व में तीन जजो की बेंच बनाई जाएगी जिसमे जस्टिस रविन्द्र भट्ट और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी रहेंगी। चीफ जस्टिस ने कहा कि ओपन कोर्ट सुनवाई को लेकर बेंच के दूसरे जजो से बात कर फैसला लेंगे।
सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को बताया कि निचली अदालत और हाईकोर्ट ने इस जघन्य हत्या के मामले मे तीनो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया। जेल से निकलने के बाद एक ने फिर हत्या के मामले में पकडा गया है, ये आदतन अपराधी हैं।