जम्मू-कश्मीर से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है। किरण पटेल नाम के एक गुजराती युवक ने प्राइम मिनिस्टर ऑफिस के अधिकारी होने का स्वांग रच कर कई सरकारी अफसरों को बेवकूफ बनाकर VVIP ट्रीटमेंट लिए। जम्मू-कश्मीर में जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ कई पर्यटन स्थलों का दौरा किया। साथ ही साथ पांच सितारा होटलों में भी ठहरने का लाभ उठाया। यहाँ तक की बारामुला के उरी जिले के लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास भी घूमने गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने लीगली स्पीकिंग की टीम को ये जानकारी दी की आरोपी के पास से कई फेक आइडेंटिटी कार्ड्स और दो मोबाइल फ़ोन बरामद हुए हैं। उसे एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया गया है।
पटेल के ऊपर आईपीसी की धाराएं 419 (धोखाधड़ी),420 (चोरी),467 (सुरक्षा सम्बन्धी जालसाजी),468 (धोखाधड़ी के मकसद से जालसाजी),471 (जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल) के तहत आरोप लगे हैं। पटेल ने जमानत याचिका दायर की है। श्रीनगर न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।