दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, पारा 2 डिग्री पहुँच गया है। लेकिन बढ़ती हुई ठंड के इस मौसम में कंझावला मामले की मृतक अंजली का परिवार रातभर थाने के बाहर जमीन पर बैठा रहा। पीड़ित परिवार की मांग यही है कि इस मामले में 302 धारा के तहत यानी हत्या के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जाए। इसको लेकर मृतक अंजली की नानी और मामा बकायदा बैनर लेकर थाने के बाहर बैठे हुए है। लीगली स्पकिंग से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 100 दिन भी लग जाएं लेकिन ही बैठे रहेंगे। अंजलि के मामा और परिवार के करीबी डॉक्टर भूपेंद्र चौरसिया ने लीगली स्पीकिंग को कहा कि डीसीपी ने 12:00 बजे का वक्त दिया है जब मुलाकात होगी। उन्होंने कहा मांग यही की जाएगी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हो और जब तक धारा 302 में मामला तब्दील नहीं होगा तब तक इसी तरह से सर्दी में परिवार थाने के बाहर बैठा रहेगा।
शनिवार को दिल्ली की रोहणी कोर्ट ने सोमवार को कंझावाला कांड के 6 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोमवार को सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें पेश किया गया था। वही छठे आरोपी आशुतोष ने रोहणी कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। जिसपर मंगलवार यानी आज कोर्ट सुनवाई करेगा।