तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनके बेटे उदय निधि स्टालिन के खिलाफ़ बिहार के मुजफ्फरपुर में शिकायत दर्ज कराई गई है। उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से करने वाले बयान को लेकर सदर थाना के लहलादपुर निवासी अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद कराया है। उन्होंने इस बयान को हिंदुओं के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 14 सितंबर को निर्धारित की है।
दरअसल कुछ दिन पहले उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें नष्ट कर देना चाहिए। उदयनिधि के इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन में स्टालिन के शामिल होने की वजह से बीजेपी ने कांग्रेस समेत सभी दलों पर हमलावर हो गई है।
हालांकि अभी तक इंडिया’ गठबंधन की तरफ से इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया नहीं आई है