ENGLISH

ऑनर-किलिंग: लव मैरिज से नाराज बाप ने अदालत की चौखट पर बेटी के सीने में उतार दीं गोलियां

ऑनर-किलिंग: पाकिस्तान में बेटी की लव मैरिज से नाराज़ पिता ने सरेआम अदालत में गोली मार कर की हत्या

पाकिस्तान के कराची से ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बाप ने कोर्ट परिसर में अपनी बेटी की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी है। 

दरअसल, पाकिस्तान के कराची में एक पिता ने अपनी झूठी शान के लिए कोर्ट परिसर में बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक ये ऑनर किलिंग का मामला है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला आदिवासी इलाके वजीरिस्तान की रहने वाली थी। मृतिका ने अपने पड़ोस में रह रहे डॉक्टर के साथ शादी के बाद अपना घर छोड़ दिया था जिससे उसके पिता नाराज थे, और इसी नाराज़गी के चलते पिता ने अपनी नवविवाहिता बेटी की कराची अदालत में गोली मार कर हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शब्बीर सेथर ने बताया की अपने घर वालो के मर्ज़ी के खिलाफ शादी करके पीड़िता अपना बयान दर्ज कराने के लिए शहर की अदालत में आई थी, जहां उसकी शादी को लेकर चल रहे मामले में सुनवाई होनी थी। उस मौके पर उसके 65 वर्षीय पिता आमिर जान मेहसूद ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, हालांकि अब वो पुलिसकर्मी  खतरे से बाहर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ये भी बताया कि आरोपी आमिर जान मेहसूद को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया गया है।

पाकिस्तान में महिलाओं की आजादी को लेकर हमेशा से सवालिया निशान रहे हैं और ऐसे में कोर्ट परिसर के अंदर हुयी इस हत्या ने कराची की कानून व्यवस्था को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (HRCP) की रिपोर्ट में कहा गया है की पाकिस्तान मैं हर साल 650 ऑनर किलिंग के मामले कम से काम सामने आते है लेकिन इनकी संख्या और जायदा हो सकती है क्यकि कई ऐसे मामले भी है जिनको रिपोर्ट नहीं किया जाता है।

Recommended For You

About the Author: Aksha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *