ENGLISH

Pappu Yadav Rangdari Case: कैसे और क्यों मांगी थी 1 करोड़ की रंगदारी, सबकुछ खुद बता दिया? पढ़िए पूरी कहानी…

Bihar की पूर्णिया Loksabha Seat से निर्दलीय सांसद Pappu Yadav पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है और उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. सांसद Pappu Yadav जिनकी छवि एकदम दबंग नेता की है उन पर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. ये आरोप पूर्णिया के ही एक फर्नीचर व्यवसायी ने लगाया है. व्यवसायी ने मुफस्सिल थाना में Pappu Yadav के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. व्यापारी ने आरोप में ये दर्ज कराया था कि Pappu Yadav और उनके साथियों ने उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की है और धमकी देते हुए कहा था कि अगर पूर्णिया में रहना है तो 1 करोड़ की मांग पूरी करनी पड़ेगी, मांग पूरी ना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में क्या कहा?

व्यापारी से 1 करोड़ रुपए मांगने के आरोप के बाद से निर्दलीय सांसद Pappu Yadav पर चारों तरफ से हमला हो रहा है. इस बीच जैसे ही Pappu Yadav मंगलवार की शाम Delhi से पटना पहुंचे उन्होंने मीडिया से इस बारे में बातचीत की. Pappu Yadav ने मीडिया से बात करते हुए बयान दिया कि आप लोग (Media) ही हो जो बातों को इतना बढ़ा-चढ़ा कर फैला रहे हैं, इसलिए आप ही दोषी हो. Pappu Yadav ने ये भी कहा कि जिनकी जीवन की कीमत 20 लाख की भी ना हो, वो Pappu Yadav पर उंगली उठा रहे हैं जो 50 लाख रोज बांट देता है.

व्यापारी पर पप्पू यादव का चौंकाने वाला खुलासा –

Patna में मीडिया से बात करते हुए सासंद Pappu Yadav ने आरोप लगाने वाले व्यापारी पर चौंकाने वाला खुलासा भी किया. सांसद Pappu Yadav ने कहा कि सिर्फ खबर चलाने के उद्देश्य से झूठी बातें फैलाना और बिना जाने कि आरोप लगाने वाला व्यक्ति कौन है, यह एकदम सरासर गलत है. जिस व्यक्ति ने मुझ पर आरोप लगाया है उसने पहले कई लोगों पर FIR दर्ज कराई है और साथ ही साथ अपशब्द का भी प्रयोग किया है. इन सभी चीजों का वीडियो भी वायरल हुआ है. Pappu Yadav ने यह आरोप भी लगाया कि वह व्यक्ति रोज नशे करता है और जल्द से जल्द उसकी DNA जांच कराई जाए.

पप्पू यादव जाएंगे कोर्ट –

आपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों के बाद सासंद Pappu Yadav ने कहा कि ऐसा बोलना की BSNL के Executive मेरे साजिद हैं तब तो ये भी एकदम गलत तथ्य है. सांसद Pappu Yadav ने बयान दिया कि SP साहब को 2021-22 के बाद FIR करनी चाहिए थी. सांसद Pappu Yadav इस मामले पर काफी गंभीर नजर आए. उनका कहान था कि वो मानहानि का इस पर मुकदमा भी होगा और हम इस विषय में हाईकोर्ट में केस दर्ज करेंगे.

Recommended For You

About the Author: Meera Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *