ENGLISH

प. बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: इडी ने टीएमसी यूथ विंग के नेता शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश

W. Bengal Teacher Recruitment Scam

हाल ही में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के यबथ विंग के नेता शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोलकाता के पिएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। जहाँ इडी ने 24 मार्च तक की रिमांड मांगी है।

ईडी ने कोर्ट में कहा कि शांतनु बनर्जी प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों की फ़र्ज़ी डिग्री और उनकी भर्ती के एवज़ में पैसे लेने के माध्यम के तौर पर काम कर रहे थे। ग्रुप सी और डी स्टाफ की भर्तियों के लिए भी दूसरे तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम दिया। कुंतल घोष अभी इसी मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी का यह भी आरोप है की इन घोटालों को अंजाम देने के दौरान शांतनु घोष ने अपने परिवार और उनसे जुडी कंपनियों के नाम कई सम्पत्तियाँ खरीदी हैं।

शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने पहले तृणमूल विधायक पार्थ चटर्जी ,पूर्व शिक्षा मंत्री अर्पिता मुखर्जी ,मंत्री एवं तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य ,कुंतल घोष आदि को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी ने अभी तक इस मामले में तक़रीबन 111 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की है,जिसमे 49.80 करोड़ नकदी रुपये,5.08 करोड़ का सोना और अन्य आभूषण इत्यादि शामिल हैं। एजेंसी द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

Recommended For You

About the Author: Legally Speaking Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *