ENGLISH

कोर्ट रूम पहुंचने में 10 मिनट की देरी पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने मांगी माफी, वाकया हो गया वायरल!

CJI DY Chandrachud

सॉरी मैं लेट हो गया… यह कहते हुए जिस व्यक्ति ने माफी मांगी है, वह कोई और नहीं बल्कि वह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया CJI DY Chandrachud हैं। कोर्ट रूम में महज 10 मिनट की देरी पर पहुंचने पर उन्होंने ये बड़ा दिल दिखाया है। दरअसल, CJI DY Chandrachud समय के बहुत पाबंद हैं और इसका पालन करते हुए वह अन्य जजों और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी ड्यूटी को लेकर बड़ा संदेश देते रहे हैं। यह वाक्या कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है।

एक साप्ताहिक मैग्जीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ को कोर्ट रूम में पहुंचने में 10 मिनट देरी हो गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जब वह पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने कोर्ट में मौजूद सभी से सॉरी बोला। CJI ने कहा, ‘क्षमा कीजियेगा, मैं साथी जजों के साथ कुछ डिस्कस कर रहा था… इसलिए लेट हो गया।’ सुप्रीम कोर्ट के किसी जज के लिए इतनी सी देरी पर माफी मांगना कोई सामान्य बात नहीं है।

CJI DY Chandrachud बेहद अनुशासित हैं और कानून का सख्ती से पालन करते हैं। वह दूसरों से भी समय का पूरा ध्यान रखते हुए कोर्ट पहुंचने की उम्मीद रखते हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ के दूसरे साथी जज भी कहते हैं कि उन्हें सच्चाई कहने से जरा सी गुरेज नहीं होती है और मुस्कुराते हुए सच कह देते हैं। उनकी यह खासियत ही उन्हें सबसे अलग और बेहद सरल मिजाज का व्यक्ति बनाती है।

Recommended For You

About the Author: Legally Speaking Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *