श्रद्धा हत्या काण्ड का आरोपी आफताब पूनावाला को शायद यह उम्मीद है कि वो अब भी फांसी के फंदे से बच सकता है। इसलिए वो हायर एजूकेशन कंटीन्यू रखना चाहता है। इसी मद्देनजर आफताब ने अपने वकील मुहम्मद सुलेमान खान के जरिए दो साकेत कोर्ट में दो अर्जियां लगाई हैं।
आफताब ने आगे की पढ़ाई (उच्च शिक्षा) के लिए अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र (education certificat) रिलीज करने की मांग की है। फिलहाल आफताब के सारे दस्तावेज दिल्ली पुलिस के पास हैं। साथ ही तिहाड़ जेल में स्टेशनरी उपलब्ध कराए जाने की भी अर्जी दी।
दूसरी एप्लिकेशन में आफताब ने अपने वकील के जरिए चार्जशीट की कॉपी और और वीडियो सबूत को व्यवस्थित ढंग से (अलग अलग फोल्डर बनाकर) उपलब्ध कराए जाने की मांग की। आफताब के वकील ने कहा है कि चार्जशीट और अन्य वीडियो फॉर्मेट एडवांस कंप्यूटर में सपोर्ट नहीं कर रहा है. अपने एप्लिकेशन में आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने जानबूझकर चार्जशीट में ऐसा फॉर्मेट दिया जिसे पढ़ा नहीं जा सकता है।