उत्तर प्रदेश के रामपुर की निचली अदालत में सपा नेता आजम खां के खिलाफ नफरती भाषण देने के आरोप में शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमे की शनिवार को कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसी दौरान दौरान कोर्ट रूम में आजम खां के भाषण की सीडी चलाई गई। जिसके बाद आज़म खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता फैसला खां लाला ने अपने बयान दर्ज कराए। अब मामले की अगली 3 जनवरी को होगी।
दरसअल 29 मार्च 2019 को सपा कार्यालय में आयोजित एक जलसे में आजम खान ने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और अधिकारियों के खिलाफ भाषण दिया था। आजम पर आरोप है कि उन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद फैसल खां लाला ने शहर कोतवाली में आजम पर मुकदमा दर्ज कराया थी।
पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। हालांकि आजम खां इस मामले में जमानत पर चल रहे हैं। वही इस मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल में चल रही है। इसी क्रम में शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में आजम खां के भाषण की सीडी चलाई गई और मुकदमे के वादी फैसल खां लाला ने अपने बयान दर्ज कराए हालांकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की। उनकी जिरह पूरी नहीं हो पाई है। इस लिए 3 जनवरी की तारीख लग गई है।