दिल्ली की रोहणी कोर्ट में आज कंझावला केस के पांचों आरोपियों को पेश किया जाएगा। पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड की अवधि आज खत्म हो रही है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस आज आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।
पिछली सुनवाई में पेशी में जांच अधिकारी ने कोर्ट में बताया था कि मृतक लड़की अंजलि को आरोपियों ने दो घंटे के दरम्यान कार से करीब 13 किमी तक घसीटा।
वही पिछले शनिवार को कंझावला कांड के 7वें आरोपी अंकुश खन्ना को दिल्ली की रोहणी कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अंकुश खन्ना को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को रोहणी कोर्ट में पेश किया था। 20 हज़ार के निजी मुचलके पर अदालत ने उसे जमानत दी। अंकुश खन्ना ने शुक्रवार की शाम को सुल्तानपुरी थाने में सरेंडर कर दिया था।अंकुश आरोपी अमित का भाई है, अंकुश पर आरोप है कि उसे एक्सीडेंट की पूरी कहानी पता थी, गाड़ी अमित चला रहा था।लेकिन अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था लिहाजा अंकुश ने ड्राइवर के तौर पर दीपक को प्लांट किया।