मध्यप्रदेश के खंडवा के 11 साल पुराने भगवंतराव मंडलोई कृषि कॉलेज में एक प्रोफेसर के मुंह पर कालिख पोतने के चर्चित मामले में बीजेपी विधायक राम दांगोरे समेत विद्यार्थी परिषद के तत्कालीन 10 कार्यकर्ताओं को विशेष न्यायालय ने एक-एक साल कैद की सज़ा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा राजनीति में युवाओं को संयम बरतना चाहिए। हालांकि कोर्ट ने बाद मंजन जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी को जमानत भी दे दी।
दरसअल ये पूरा मामला 9 मार्च 2011 का है, जब भगवंतराव मंडलोई कृषि कॉलेज में एक प्रोफेसर पर छात्राओं को प्रताड़ित करने के आरोप लगे। इन आरोपों के बाद विद्यार्थी परिषद ने न सिर्फ कॉलेज में प्रदर्शन किया बल्कि इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर अशोक चौधरी के मुंह पर कालिख भी पोती। बाद में उनके साथ केबिन में मारपीट भी की थी।
प्रोफेसर अशोक चौधरी की शिकायत पर थाना कोतवाली में एबीवीपी के 10 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इन 10 आरोपियों में से राम दांगोंरे ने पंधाना विधानसभा क्षेत्र से 2018 में चुनाव लड़ा और वह विधायक बन गए थे।