दिल्ली सरकार के जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में सहआरोपी अंकुश और वैभव जैन से ईडी के अधिकारी जेल जाकर पूछताछ करेंगे। सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की अर्जी को स्वीकार करते हुए पूछताछ की इजाज़त दी।
कोर्ट ने ईडी को 18 और 19 जनवरी को जेल में अंकुश और वैभव जैन से पूछताछ की इजाज़त दी है। अंकुश और वैभव जैन से जेल में ईडी के तीन अधिकारी पूछताछ करेंगे।
असिस्टेंट डायरेक्टर पवन कुमार, रजत भाटिया और पारस बाल्यान तिहाड़ की जेल नंम्बर 7 में अंकुश और वैभव जैन से पूछताछ करेंगे।कोर्ट ने तिहाड़ जेल ऑथारिटी को ईडी के अधिकारियों को लैपटॉप और दूसरे ज़रूरी समान ले जाने की इजाज़त देने को कहा है।
ईडी ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामले में नए तथ्यों को लेकर अंकुश और वैभव जैन से पूछताछ करनी है।
अंकुश और वैभव जैन की तरफ से ईडी की याचिका का विरोध किया है।
अंकुश और वैभव जैन के वकील ने कहा ईडी जिन नए तथ्यों की बात कर रही है उनको कोर्ट के सामने नहीं रखा गया है। तो वही अंकुश और वैभव जैन के वकील ने कहा कि ईडी मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, ऐसे में चार्जशीट ईडी ने दाखिल किया है क्या वह पूरी है अंकुश और वैभव जाएं डिफाल्ट बेल के हकदार है।