दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई वाले मामले में मनीष सिसोदिया की न्याययिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इस मामले में सिसोदिया अब 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। दरअसल मनीष सिसोदिया अभी फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था। आज सीबीआई केस में न्यायिक हिरासत खत्म होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया। वही मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा है कि जांच अभी भी जारी है और अहम मोड़ पर हैं।
गौरतलब है कि इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की रिमांड 22 मार्च तक के लिए ईडी को दे दी थी। जांच एजेंसी ने सिसोदिया को इसी महीने 9 मार्च को दिल्ली शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था।