ग्रेटर नोएडा में जिला न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश ने मंगलवार को 7वीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म करने वाले दोषी सनी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना जमा न करने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जुर्माने का 80 प्रतिशत आरोपी को पीड़िता को देना होगा।
सजा सुनते ही दोषी सनी छाती पर हाथ रखकर जमीन पर बैठ गया। घटना के बाद से सनी जेल में बंद है।
दरसअल 25 जुलाई को नोएडा के सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र के जंगल में स्कूल जाते समय 7वीं क्लास की छात्रा को झाड़ियों में खींच कर सनी ने दुष्कर्म किया था। पीड़िता की हालत नाजुक होने पर उसका ईलाज अस्पताल में हुआ था। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सनी को गिरफ्तार किया और आरोपी के खिलाफ तीन दिन के अंदर पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। केस की सुनवाई के दौरान कुल 11 गवाह पेश हुए। गवाह और साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने सनी को दोषी करार दिया है।