दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने टीएमसी लीडर अनुब्रत मंडल की हिरासत एक बार और बढ़ा दी है। अदालत में जांच एजेंसी ने अनुब्रत मण्डल को जेल में ही रखे जाने का आग्रह कोर्ट से किया था। पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में कई लोग हिरासत में हैं। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। कुछ और को हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी बाकी है।
अनुब्रत मण्डल इस मामले में मुख्य आरोपियों में से एक हैं। जांच एजेंसी को शक है कि यह जेल से बाहर आने के बाद ये गवाहों और साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं।
इसलिए जांच एजेंसी ने अनुब्रत मण्डल को जेल में ही रखे जाने का आग्रह किया जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया । कोर्ट सूत्रों के मुताबिक अनुब्रत मण्डल की न्यायिक हिरासत 12 दिन के लिए बढ़ाई गई है। अब उनकी अगली पेशी 15 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।