एयर इंडिया फ्लाइट में नशे में धुत्त होकर महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई करेगी। शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर आज दिल्ली पुलिस को कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना है।
इससे पहले 7 जनवरी को पुलिस पटियाला हाउस ने आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को कहा था कि हमें एयर इंडिया के कर्मचारियों और पायलटों से भी पूछताछ करने की जरूरत है। हमने शंकर को बंगलौर से गिरफ्तार किया है। हमने शंकर मिश्रा के फोन नंबर फोन नंबर की लोकेशन निकाली और उसके बाद जाकर गिरफ्तार किया।
दरअसल, पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच रही थ। इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत्त होकर 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था।वहीं, महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद शंकर मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 509, 510 तहत मामला दर्ज हुआ है।