बिहार के बेतिया में एक लड़की ने कोचिंग टीचर से शादी करने के बाद एक वीडियो बना लड़की ने कहा कि अगर उसके ससुराल वालों को एक खरोंच भी आई तो वो अपने माता-पिता को सुप्रीम कोर्ट तक खींच कर ले जाएगी।
दरसअल यह मामला बेतिया के सिरसिया ओपी थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली 12वीं की एक छात्रा और उसके कोचिंग टीचर के बीच कथित रूप से प्रेम संबंध थे फिर दोनों ने आपसी सहमति से शादी करने की योजना बनाई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक दोनों सहमति से 12 दिसंबर के दिन घर से भागे थे। इसके बाद 15 दिसंबर के दिन लड़की के घरवालों ने उसके प्रेमी और उसके घरवालों के खिलाफ बेटी के अपहरण की मुकदमा दर्ज कराया था।
जैसे ही यह बात लड़की को पता चली कि उसके घरवालों ने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, तो उसने अपने टीचर-पति चंदन और उसके घरवालों का पक्ष लिया और इसके लिए उसने एक वीडियो भी जारी कर दिया। वीडियो जारी कर लड़की ने डीएम, एसपी और सिरसिया ओपी थाना अध्यक्ष से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा,अगर मेरे पति और उसके घरवालों को थोड़ा भी खरोंच आई तो मैं अपने माता-पिता और मामा के घरवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगी। उन्हें हाईकोर्ट ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट तक ले जाऊंगी मेरे माता पिता को अच्छे से जानते है कि मैं कितनी जिद्दी हूं।
वहीं, इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और तिवारी के मुताबिक सभी नामजद फरार हैं हालांकि अभी भी युवक और उसके परिजनों की तलाश जारी है।