सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से गुरुवार को जैकलीन फर्नांडीज को राहत नही मिली है। जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने की इजाज़त मांगने वाली याचिका कोर्ट से वापस ले ली है।
दरसअल जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर बहरीन जाने के लिए कोर्ट से इजाज़त मांग की थी। जैकलीन फर्नांडिस का कहना था उन्हें उनकी बीमार मां से मिलने के लिए बहरीन जाना है।
वही ईडी की तरफ से उनकी अर्जी का विरोध किया गया। ईडी ने कहा मैटर बहुत ही क्रुशियल स्टेज पर है, ये विदेशी नागरिक हैंं।हो सकता है कि फिर वो वापस न लौटे। वो अपना करियर विदेश में भी बना सकती है।
जिसपर कोर्ट के कहा कि जाँच अहम मोड़ पर है। तो इस सूरत में जाने की ज़रूरत क्या है। हम समझ रहे है कि आपके लिए इमोशनल मामला है। आप अपनी बीमार मां से मिलना चाहते है।
कोर्ट ने कहा कि पहले चार्जेज फ्रैम हो जाने दीजिए।कोर्ट ने जांच को अहम मोड़ पर बताते हुए जैकलीन से पूछा था कि क्या वो केस में आरोप तय होने का इतंज़ार करते हुए याचिका वापस लेगी!
जिसके बाद जैकलीन ने कोर्ट से याचीका वापस ले ली। जैकलीन ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक विदेश जाने की अनुमति मांगी थी।
इससे पहले 20 दिसम्बर को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पहुँची थी। वही इस मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को भी अदालत में पेश किया गया। अदालत में जैकलीन फर्नांडीज आगे की तरफ खड़ी थी वही सुकेश पीछे की तरफ। इस मामले में आज आरोप तय करने को लेकर अदलात में बहस हुई।
मामले की सुनवाई के दौरान पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि सुकेश मास्टरमाइंड है इस केस में। सुकेश ने पहला फोन लैंडलाइन से किया था।सुकेश ने.स्वीकार किया था कि 57 करोड अदिति सिंह से लिया लेकिन जांच मे पुलिस ने पाया कि 80 करोड़ लिया था।
ईडी कहा सुकेश ने बताया कि इस अमाउंट से जेल अथॉरिटी को गिफ्ट भेजे गए।मोहनराज के लिए गाड़ी खरीदी गई,जिसमें Lamborgini जैसी 26 लग्जरी गाडियां खरीदी गई।डीजी तिहाड़ संदीप गोयल को 5 करोड़ दिए गए।बी मोहनराज को रियल स्टेट में। निवेश के लिए 9 करोड़ दिए।
इसी बीच सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के वकीलों की मांग पर कोर्ट ने ईडी को उन आरोपों पर शॉर्ट नॉट्स देने के कहा है जिनके सबूत मौजूद हैं।
कोर्ट ने सभी पक्षों को अपना लिखित जवाब दाखिल करने के लिए कहा। वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी पिंकी ईरानी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिंक रिपोर्ट अभी तक ना जमा होने का मामला कोर्ट के समक्ष उठाया गया।साथ ही वाइस सैंपल की रिपोर्ट का भी इंतजार है।कोर्ट ने कहा कि GFSU, गुजरात से रिपोर्ट लेकर अगली सुनवाई से पहले जमा कराने को कहा.
ईडी के मनीलॉन्ड्रिंग के आरोप मे एक अप्लीकेशन दाखिल किया जिसमे प्रॉपर्टी अटैच करने की मांग की गई है। प्रॉपर्टी मे बहुत सी (26कारें) कारे है। जो इसी धोखाधडी के पैसे से खरीदी गई थी।ईडी ने रूल 4(२) के तहत अटैच की गई प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में लेने की मांग वाली अप्लिकेशन मूव की. ये सारी कार हैं और प्रोसीड्स ऑफ क्राइम का हिस्सा हैं।
वही सुकेश की तरफ से कोर्ट में पेशी के दौरान कहा गया कि मुझपर प्रेशर बनाया जा रहा हैं। मुझे परेशान किया जा रहा है। उसने कहा कि उसने इसके लिए कई एप्लीकेसन दी है लेकिन जेल प्रसाशन कोर्ट तक नही पहुचने दे रहा है।
इस मामले पर आदेश जारी करते हुए कोर्ट ने कहा कि जेल अथॉरिटी को दी गई अर्जी को मंडावली जेल प्रशासन को कोर्ट के सामने पेश करें। इसके अलावा प्रसाशन उसकी सुरक्षा को भी सुनिश्चित करें।
इस मामले में ईडी ने जैकलीन को आरोपी बनाया है,और जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। इस मामले में जैकलीन को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री को 15 नवंबर को इस आधार पर नियमित जमानत दी गई थी कि जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था, जो स्पष्ट रूप से इसे जमानत देने का मामला बनाता है।
जैकलीन को विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर इस शर्त पर राहत दी थी कि वह अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेगी साथ ही ईडी द्वारा पूछे जाने पर उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था।
दरअसल कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के द्वारा अभिनेत्री जैकलीन को करोड़ों के गिफ्ट दिए गए थे और इस मामले में अब तक कई बार और कई लोगों से अलग-अलग पूछताछ की जा चुकी है।