श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस जल्द ही दिल्ली की साकेत कोर्ट में आरोपत्र दाखिल कर सकती है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने लीगली स्पकिंग को बताया कि दिल्ली पुलिस ने ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार कर है और इस चार्जशीट को कानून के जानकार देख रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक जनवरी के अंत में के हफ़्ते में पुलिस किसी भी दिन आरोप पत्र दाखिल कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 3000 से ज्यादा पन्नों की ड्राफ्ट चार्जशीट में 100 से ज्यादा गवाहों के अलावा फोरेंसिक और इलेक्ट्रोनिक सबूतों को आधार बनाया गया है।
छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियां और उनकी DNA रिपोर्ट जिसमें पुष्टि हुई की हड्डियां श्रद्धा की ही थीं ये सब चार्जशीट का हिस्सा भी है।
इसके अलावा अफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल है, हालांकि इन दोनों रिपोर्ट की कोर्ट में बहुत अहमियत नहीं है।
दरअसल 18 मई को आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी फिर उसकी लाश 36 टुकड़े किये थे।