मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी को दिल्ली रॉउज एवन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।
फर्टिलाइजर घोटाले और रिश्वत के रूप में 685 करोड़ रुपये के भुगतान से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में
रतुल पुरी को रॉउज एवन्यू कोर्ट से 5 लाख को निजी मुचलके पर मिली जमानत दे दी है। पुरी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले और मोज़र बेयर घोटाले से जुड़े मामलों में भी आरोपी हैं।
वह फिलहाल दोनों घोटालों से जुड़े मामलों में जमानत पर हैं।
इससे पहले ईडी ने अपने आरोपत्र में दावा किया है कि पुरी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। अदालत ने इस मामले में संगम थिएटर्स प्राइवेट लिमिटेड और संजय जैन को भी समन जारी किया था
ईडी का आरोप है कि 2007 से 2014 के बीच कुछ सप्लायर्स ने इंडियन पोटाश लिमिटेड एमडी पीएस गहलोत और अवस्थी के एनआरआई बेटों को 685 करोड़ से ज्यादा कमीशन दिया था।