तुनिशा शर्मा केस में आरोपी शीजान खान की जमानत याचीका पर आज मुम्बई की वसई अदालत में अहम सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में मुम्बई पुलिस और तुनिशा शर्मा पक्ष के वकील ने शीजान खान की जमानत याचिका का विरोध किया था।
सूत्रों के मुताबिक मुम्बई पुलिस का कहना है कि अगर शीजान खान को जमानत दी जाती है तो वो गवाहों को प्रभावित कर सकता है और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। वही इस मामले में जांच अभी भी जारी है ऐसे में आरोपी को ज़मानत नही दी जा सकती है। इससे पहले 2 जनवरी को मुम्बई की वसई अदालत ने पुलिस को नोटिस जारी किया है। वही 31 दिसंबर को मुम्बई की वसई अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
पुलिस ने 24 दिसंबर को देर रात को उसे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद 25 दिसंबर को उसे वसई कोर्ट में पेश किया गया था। वही तुनिषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें ‘दम घुटने’ को मौत का कारण बताया गया है।