एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त होकर महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।
जिसे बेंगलुरु से दिल्ली लाया जा चुका है। दरअसल, पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच रही थ। इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत्त होकर 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था।वहीं, महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद शंकर मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 509, 510 तहत मामला दर्ज हुआ है।
इससे पहले शंकर मिश्रा पर लगे गंभीर आरोप के चलते उसकी कंपनी वेल्फ फार्गो ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि, कंपनी अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करती है. शंकर पर लगे आरोप बेहद परेशान कर देने वाले हैं जिस कारण उसे कंपनी से टर्मिनेट किया गया।कंपनी ने ये भी कहा कि हम इस जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
वही इस पूरे मामले में शंकर मिश्रा के वकीलों ने कहा इस घटना के बाद महिला ने शंकर को माफ कर दिया था. जिसकी पुष्टि व्हाट्सएप पर हुई चैट साफ करती है। इसमें ये भी कहा गया कि, शंकर ने उनके कपड़े धुलवाकर भी भेज दिए थे साथ ही मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपया भी दिया गया था। जिसे बाद में महिला की बेटी ने लौटा दिया था। वकीलने आरोप लगाते हुए कहा कि, महिला द्वारा मामले की शिकायत केवल इसलिए की गई है जिससे उन्हें एयरलाइन से मुआवजा मिल जाए।