श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर साकेत कोर्ट ने मंगलवार को संज्ञान लिया है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को कहा कि वो आरोपी आफ़ताब पूनावाला को आरोपत्र की कॉपी दे। कोर्ट 21 फ़रवरी को मामले की अगली सुनवाई करेगा।
दिल्ली पुलिस ने 1000 ज्यादा पन्नों की ड्राफ्ट चार्जशीट में 100 दे ज्यादा गवाहों के अलावा फोरेंसिक और इलेक्ट्रोनिक सबूतों को आधार बनाया गया है। छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियां और उनकी DNA रिपोर्ट जिसमें पुष्टि हुई की हड्डियां श्रद्धा की ही थीं ये सब चार्जशीट का हिस्सा भी है।
इसके अलावा अफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल है, हालांकि इन दोनों रिपोर्ट की कोर्ट में बहुत अहमियत नहीं है।
दरअसल 18 मई को आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी फिर उसकी लाश 36 टुकड़े किये थे।