सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे, उस समय सब हैरान हो गए जब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ अपनी दोनों दिव्यांग बेटियों ( फोस्टर ) को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए।
सीजेआई चंद्रचूड़ अपने साथ ही दोनों बेटियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे और इसके बाद वो उनको बाहर की तरफ से जहां से वकील और पक्षकार कोर्ट नंबर एक में जाते हैं वहां से भीतर घुसे थे। इसके बाद सीजेआई दोनों बेटियों को अपने कोर्ट रूम नंबर 1 में लेकर पहुंचे और दिखाया कि कोर्ट में कैसे कामकाज होता है। उन्होंने दोनों बेटियों को दिखाया कि वो बतौर जज कहां बैठते हैं और वकील कहां से बहस करते हैं। उन्होंने ये भी समझाया कि कोर्ट का कामकाज कैसे होता है। उसके बाद सीजेआई दोनों को लेकर अपने चेंबर में भी गए और चेंबर भी दिखाया।