ENGLISH

बड़ी खबरः अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली

supreme court

अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट से जमानत की याचिका वापस ले रहे हैं। और अब ट्रायल कोर्ट में पहले ईडी के रिमांड अर्जी पर बहस करेंगे और वहां पहले जमानत अर्जी लगाएंगे। अगर वहां से रिलीफ नहीं मिलता है तो वो स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ेंगे और अंत में सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।
ध्यान रहे कि अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत दिखाई नहीं दे रहा था। रात में रजिस्ट्री ने अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम को वापस कर दिया था। आज शुक्रवार की सुबह जब एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने जब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने जल्द सुनवाई की मांग की तो उन्होंने कहा कि वो जस्टिस संजीव खन्ना की कोर्ट में जाकर शीघ्र सुनवाई की मांग करें।
जब अभिषेक मनु सिंघवी जस्टिस संजीव खन्ना की अदालत पहुंचे तो उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट स्पेशल मैटर्स सुन रही है। उसके बाद जल्द सुनवाई के लिए मेंशन कीजिए। इसके बाद पता चला कि जस्टिस संजीव खन्ना के नेतृत्व में जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई कर सकती है। इसी बीच ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दाखिल कर दिया। इसके कुछ समय बाद ही अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस, ट्रायल कोर्ट में ईडी रिमांड का विरोध करने वहीं अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी दाखिल करने की जानकारी दी।

Recommended For You

About the Author: Yogdutta Rajeev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *