जस्टिस चंद्रचूड़ के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद तेजी से लंबित मामलों का निस्तारण हुआ है। 12 नवम्बर को तो 384 केस एक दिन में निपटाने का रिकॉर्ड भी बना है। सीजेआई चंद्रचूड़ के अब तक के कार्यकाल में कितने मामलों का निपटारा हुआ- आइए देखते हैं यह रिपोर्ट-
इसी साल 9 नवंबर को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के शपथ लेने के बाद पहले 1 महीना 7 दिन में यानी 16 दिसम्बर तक सुप्रीम कोर्ट ने 6,844 केसों का निपटारा किया गया है।
इन 6,844 मामलों में से सबसे ज्यादा 2,511 जमानत और केस ट्रांसफर करने लिए दायर की गई याचिकाएं शामिल हैं। वहीx इस दौरान 5,898 नए केस भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुए है।
सुप्रीम कोर्ट ने सबसे ज्यादा 384 केस का निपटारा 12 दिसंबर को किया। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के कार्यकाल में किसी एक दिन में निपटाए जाने वाले केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
12 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने 105 ट्रांसफर पिटीशन और 71 जमानत याचिकाओं का निपटारा किया था। चीफ जस्टिस पहले ही साफ कर चुके है कि प्राथमिकता जमानत अर्जियों पर सुनवाई की रहेगी। उन्होंने यह फैसला सभी जजों की सहमति से लिया गया।
दरअसल, पिछले दिनों केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को जमानत के मामले नहीं, बल्कि बड़े संवैधानिक मामलों को निपटाने पर ध्यान देने की जरूरत है।