दिल्ली की शराब नीति घोटाले में गौतम मल्होत्रा को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। शिवसेना के विभाजन बाद पैदा हुए संकट को संवैधानिक पीठ के समक्ष भेजा या नहीं आनंद गिरि को बेल मिलेगी या नहीं, और क्या है आज देखिए कोर्ट एट ए ग्लांसः
- शिवसेना के विभाजन से महाराष्ट्र में पैदा हुए राजनीतिक संकट से जुड़ी याचिकाओं पर कल भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इसमें दो गुट शामिल हैं। एक खेमा उद्धव ठाकरे का है। दूसरा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का।
सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई में उद्धव गुट की तरफ से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने नबाम रेबिया जजमेंट का हवाला दिया और कहा कि मामले को सात जजों की बेंच को रेफर किया जाना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। उनको ये तय करना है कि क्या इस मामले की 7 जजों की संविधान पीठ के पास भेजा जाए या नहीं।
- प्रयागराज मे हुए महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या से जुड़े मामले में आरोपी आनंद गिरि की जमानत याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की खंडपीठ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली आनंद गिरी की याचिका पर उत्तर प्रदेश राज्य और केंद्रीय जांच ब्यूरो से जवाब मांगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आनंद गिरी को जमानत देने से इनकार कर दिया था।
- दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (DHFL) लिमिटेड के पूर्व प्रवर्तक कपिल वधावन और उनके भाई धीरज वधावन की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 फरवरी को सुनवाई करेगा। वधावन बंधुओं को इस मामले में 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया गया था। वह लखनऊ और मुंबई में लंबित मामलों की वजह से हालांकि अप्रैल 2020 से ही हिरासत में थे। यहां अदालत में 15 अक्टूबर को आरोप पत्र दायर किया गया था और इस जिसपर संज्ञान लिया जा चुका है।
- कर्नाटक के ओबलापुरम मे हुए अवैध माइनिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट 15 फरवरी को सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र और कर्नाटक सरकार को निर्देश दिया था कि वे राज्य में निकाले गए लौह अयस्क के निर्यात पर अपना रुख स्पष्ट करें । कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त निगरानी समिति से भी रिपोर्ट मांगी है।
- पटियाला हाउस कोर्ट सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से जुड़े मामले में 15 फरवरी को सुनवाई करेगा। कोर्ट में महाठग सुकेश और जैकलीन से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपों तय करने को लेकर बहस होनी है। जैकलीन के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का आरोपी बनाया है और चार्जशीट दाखिल की है।
- श्रद्धा हत्याकांड मामले मे आरोपी आफताब पूनावाला ने आगे की पढ़ाई (उच्च शिक्षा) के लिए अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र(education certificat) रिलीज करने की मांग की है. फिलहाल आफताब के सारे दस्तावेज दिल्ली पुलिस के पास हैं।साथ ही तिहाड़ जेल में स्टेशनरी उपलब्ध कराए जाने की भी अर्जी दी हैं. इस मामले पर साकेत कोर्ट में 15 फरवरी को होगी सुनवाई… कोर्ट ने आफताब की अर्जी पर दिल्ली पुलिस को जवाब दाखिल करने को कहा है।
- आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार गौतम मल्होत्रा को कोर्ट ने ED की हिरासत खत्म होने के बाद गौतम मल्होत्रा को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा
- राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने गौतम मल्होत्रा को 15 फरवरी तक हिरासत में भेजा था। ED ने कहा था अभी मामले में जांच चल रही है, ढाई करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग गौतम मल्होत्रा में शामिल है।