सुप्रीम कोर्ट से लेकर निचली अदालतों तक आज विभिन्न महत्वपूर्ण याचिकाओं-अर्जियों पर बहस होगी। वो कौन-कौन सी महत्वपूर्ण याचिकाएं और अर्जियां हैं देखते हैं कोर्ट एट ग्लांस-
- पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की निर्मम हत्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि अगर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपती है, तो उसे कोई दिक्कत नहीं है। एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य सरकार ने अपने रुख में ये बदलाव किया है। इससे पहले उद्धव ठाकरे सरकार का कहना था कि इस मामले में राज्य सरकार की जांच पूरी हो चुकी है। दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित किया जा चुका है।
- रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किये जाने की मांग वाली सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केन्द्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए 4 हफ्ते का वक़्त दिया था। कोर्ट ने सवाल किया था कि आखिर सरकार जवाब देने से क्यों बच रही है।
- अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार मांग रही दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ सुनवाई जारी रहेगी। केंद्र सरकार ने दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी होने के चलते अधिकारियों पर दिल्ली सरकार के पूर्ण नियंत्रण का विरोध किया है।
- भोपाल गैस पीड़ितों को 7400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त मुआवजा दिलवाने की मांग वाली केंद्र सरकार की अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ सुनवाई जारी रखेगी। सरकार चाहती है कि यूनियन कार्बाइड गैस कांड पीड़ितों को ये पैसा दें वही यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वो 1989 में हुए समझौते के अलावा भोपाल गैस पीड़ितों को एक भी पैसा नहीं देगा।
- आतंकी संगठन सिमी पर सरकार की ओर से लगाये गए प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।सिमी पर सबसे पहले प्रतिबंध 2001 में लगाया गया था।उसके बाद सरकार इस प्रतिबंध को आगे बढ़ाती रही है। 2019 में सरकार ने सिमी पर प्रतिबंध को अगले पांच साल यानि 2024 तक बढ़ा दिया था।
- पश्चिमी उप्र और एनसीआर में हुए 42 हजार करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले के आरोपी सत्येंद्र सिंह भसीन उर्फ मोंटू भसीन की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई। इस घोटाले में पश्चिमी उप्र के विभिन्न जिलों में दर्ज 118 एफआईआर और दिल्ली की एक FIR दर्ज है।
- नोएडा प्राधिकरण में करोड़ों रुपए के घोटाले करने के आरोपी पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
- दिल्ली हाइकोर्ट प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जेल में बंद पूर्व अध्यक्ष ई अबुबकर की चिकित्सकीय आधार पर रिहाई की मांग याचिका पर सुनवाई करेगा। आरोपी के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के मामला दर्ज है।
- दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी अभिषेक बोइनपल्ली की ओर से दायर ज़मानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा। शराब घोटाला मामले में 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की थी।
- दिल्ली के कंझावला केस मामले में गिरफ्तार आशुतोष की ओर से दायर जमानत याचिका पर रोहिणी कोर्ट सुनवाई करेगा।
- दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य से जुड़े मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में तिहाड़ जेल ऑथारिटी ने मामले में मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में जमा कर दिया था। किया। सत्येंद्र जैन ने याचिका में कहा जब से उन्हें हिरासत में लिया गया है तब से लगातार उनका वजन कम हो रहा है।
- बिहार के समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज की ओर से दायर याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा। दरअसल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 सितंबर को सांसद को अग्रिम जमानत दी थी। सांसद के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पीडिता का आरोप है कि प्रिंसराज ने उसे नशीला पेय पिलाया था। इससे वह बेहोश हो गई।