सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को हेट स्पीच, जबरन धर्मांतरण और लिव जिहाद कानून जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी तो दिल्ली हाईकोर्ट में शरजिल इमाम, पटियाला हाउस शंकर मिश्रा और राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली शराब नीति जैसे मुद्दों पर होगी बहस। देश की बाकी अदालतों और क्या, देखें कोर्ट एट ए ग्लांसः
- लोगों को डरा धमका कर, प्रलोभन देकर और काला जादू /अंधविश्वास का सहारा लेकर हो रहे धर्मान्तरण को रोकने के लिए केंद्र और राज्यों की ओर से सख्त कदम उठाने की मांग वाली याचिका पर SC सुनवाई करेगा। अश्विनी उपाध्याय की ओर से दायर मूल याचिका के विरोध में भी 8 याचिकाएं अभी तक दाखिल हो चुकी है। कल ये मामला चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने लगा है। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर बताते हुए स्वत:संज्ञान भी लिया है।
- लव जिहाद और गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन के खिलाफ UP, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक में बने कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर SC सुनवाई करेगा। इस मामले में जमीयत उलेमा ए हिंद ने इन कानूनों से जुड़ी विभिन्न HC में लंबित 21 याचिकाओं को सुनवाई के लिए SC ट्रांसफर करने की मांग की है… साथ ही सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस एनजीओ ने इसे रद्द करने की मांग की है।
- हेट स्पीच (नफ़रती बयानबाज़ी) को लेकर दायर विभिन्न याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने एनबीएसए और केंद्र सरकार से पूछा था कि टीवी पर भड़काऊ कार्यक्रमों को रोकने के लिए क्या किया जा सकता है। कोर्ट ने धर्म संसद के दौरान हुए हेट स्पीच के मामले में सभी राज्यों से जवाब मांगा था।
- ED निदेशक सजंय मिश्रा का कार्यकाल बढाये जाने के खिलाफ दायर अर्जी पर पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। केंद्र सरकार ने नवम्बर 2021 में अध्यादेश के ज़रिए ED/CBI निदेशक का कार्यकाल 5 साल तक रहने की व्यवस्था बनाई है। कोर्ट में इसे चुनौती दी गई है।मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के जनरल सेकेट्री जया ठाकुर की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार अपनी जांच एजेसियों का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ कर रही है। राजनैतिक द्वेष की भावना से विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए जांच के नाम पर कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है
- बाइक टैक्सी कंपनी रैपिडो की याचिका SC कल सुनवाई करेगा। रैपिडो ने महाराष्ट्र में सेवा बंद करने के बॉम्बे HC के आदेश को चुनौती दी है। HC ने यह कहते हुए रैपिडो को सेवा बंद करने कहा है कि उसके पास ज़रूरी लाइसेंस नहीं है। कंपनी ने कहा है कि इससे हज़ारों कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं
- दिल्ली दंगे से पहले भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरोपी शरजील इमाम की दो अलग याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट 30 जनवरी को एक साथ सुनवाई करेगा। शरजील ने एक याचिका जमानत और दूसरी याचिका अंतरिम जमानत को लेकर दायर कर रखी है। दिल्ली पुलिस ने शरजील पर 13 दिसंबर 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया और 16 दिसंबर 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में राजद्रोह समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि शरजील ने पूर्वोत्तर राज्यों को को भारत से काट देने की धमकी दी थी।
- एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट 30 जनवरी को सुनवाई करेगा। पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा पर एयरलाइन ने चार महीने का बैन लगा दिया है।
- दिल्ली की आबकारी नीति मामले में आरोपी अमित अरोड़ा की अंतरिम ज़मानत पर राउज एवेन्यू कोर्ट 30 जनवरी को फैसला सुनायेगा। ED ने अमित अरोड़ा की अंतरिम जमानत याचिका का विरोध किया है। ED ने कहा पत्नी की माइनर सर्जरी होनी है इसके लिए अमित अरोड़ा की अंतरिम जमानत की ज़रूरत नहीं है। अमित अरोड़ा ने पत्नी की सेहत का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत की मांग किया है।