** वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के दौरान वजू की व्यवस्था किए जाने की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा। रमजान के महीने में वजू करने में आ रही समस्या को देखते हुए उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह मुस्लिम पक्ष की तरफ से आग्रह किया गया है। पिछली सुनवाई में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमें मोबाइल टॉयलेट वैन से दिक्कत नहीं है, लेकिन वो परिसर से बाहर हो क्योंकि ज्योतिर्लिंग का गर्भगृह पास ही है।
** 2002 गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने के दोषियों की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 21 अपैल को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट 2002 के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाकर 59 लोगों को जिंदा जलाए जाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अब्दुल रहमान धंतिया, अब्दुल सत्तार इब्राहिम गद्दी समेत कुल 27 दोषियों की तरफ से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है। पिछली सुनवाई मे सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उन दोषियों की जमानत पर विचार नहीं किया जाएगा जिनको निचली अदालत ने फांसी की सजा दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने उम्रकैद मे तब्दील कर दिया था।
** असम के राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) में संदेहास्पद नागरिकों के तौर पर समाहित करीब 27 लाख लोगों को आधार कार्ड जारी करने की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव की जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में तृणमूल कांग्रेस की सांसद देव की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वजीत देव ने दलील दी कि पहली एनआरसी सूची में जिन लोगों के नाम शामिल किये गये थे, उन्हें आधार कार्ड मिल गये हैं।
** बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की ओर से दायर ट्रांसफर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा। मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अपने खिलाफ बिहार और तमिलनाडु में दर्ज एफआईआर को एक साथ करने की माँग की है। याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिसमें बिहार में तीन और तमिलनाडु में दो प्राथमिकी शामिल हैं। साथ ही अंतरिम जमानत की माँग भी की है।
** सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा। अब्दुल्ला आजम खान ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई है। मुरादाबाद कोर्ट द्वारा सुनाई गई 2 साल की सजा पर इलाहाबाद हाइकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। याचिककर्ता अब्दुल्ला आजम का कहना था कि 2 जनवरी 2008 की जिस घटना को लेकर उसे सजा सुनाई गई है, उस समय वह नाबालिग था। इसके बावजूद ट्रायल कोर्ट ने उसे बालिग मानते हुए मुकदमा चलाया, इसलिए ट्रायल कोर्ट द्वारा की गई संपूर्ण कार्रवाई सही नहीं है,और उसे रद्द किया जाए और उसे सुनाई गई सजा पर रोक लगाई जाए।
** यूपी में रिटायर्ड जजों की सुविधा में कोताही बरतने के मामले मे हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार के दो बडे अधिकारियों को हिरासत मे भेजने के मामले पर कल सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई। फिलहाल SC ने यूपी कैडर के दो IAS अधिकारियों ( वित्त सचिव एसएमए रिज़वी और स्पेशल सेकट्री (फाइनेंस) सरयू प्रसाद मिश्रा को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया है.. और इलाहाबाद HC के आदेश पर SC ने अंतरिम रोक लगाईं है।इलाहाबाद HC ने रिटायर्ड जजों न्यायाधीशों के भत्तों के भुगतान को लेकर कोर्ट के निर्देशों का पालन न करने पर इन अधिकारियों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया था।
** महिलाओं के पहनावे को लेकर विवादित बयान मामले में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय पर मुकदमा दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा।याचिकाकर्ता अंजलि पटेल ने विजयवर्गीय के बयान का समर्थन करने के चलते मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अंजलि पटेल ने महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की धारा (भारतीय दंड संहिता की धारा 354) में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
** मनी लॉन्ड्रिंग के 200 करोड़ की ठगी मामले में सुप्रीम कोर्ट ठग सुकेश चंद्रशेखर की ओर से दायर याचिका पर 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा। सुकेश ने याचिका में राजधानी से बाहर की एक जेल में ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है। पिछली सुनवाई में दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर को एक शातिर अपराधी बताया था… इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर ने कभी सुप्रीम कोर्ट का जज बन कर तो कभी केंद्रीय कानून सचिव बनकर कई लोगों को ठगा है और सुविधाओं का लाभ उठाया है।
** झारखंड मनरेगा घोटाले मे आरोपी निलंबित आईएएस आरोपी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा। खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. फिलहाल इस केस में रांची ED की विशेष अदालत ने पूजा सिंघल की डिस्चार्ज याचिका को खारिज कर दिया है।
** दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्व प्रवर्तक कपिल वधावन की जमानत के खिलाफ ईडी की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा। वधावन बंधुओं को इस मामले में 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया गया था। वह लखनऊ और मुंबई में लंबित मामलों की वजह से हालांकि अप्रैल 2020 से ही हिरासत में थे।
** कंझावला हिट एंड ड्रैग मामले में रोहिणी कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा। अंजलि नाम की एक महिला को इस साल नए साल की पूर्व संध्या (जनवरी) को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसके शरीर को कई किलोमीटर तक घसीटा गया था।मामले के संबंध में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से दो को बाद में जमानत दे दी गई थी। चार्जशीट में कई आरोपों का उल्लेख किया गया है।
** दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार अमनदीप सिंह ढल की सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद 21 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। अदालत ने पिछले हफ्ते केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में ढल से पूछताछ करने की अनुमति दी थी।
** आबकारी घोटाला मामले में आरोपी राजेश जोशी की ज़मानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पूछा था कि हवाला ऑपरेटर ने सिर्फ आधा नोट ही क्यों भेजा अगर उस नोट की तस्वीर भेजी तो नोट की पूरी तस्वीर क्यों नहीं भेजी। ED ने कहा था कि हवाला ऑपरेटर ने बताया कि आधा नोट भी काफी था क्योंकि उसपर नोट का नंम्बर था, हवाला कारोबार में डिजिटली प्रक्रिया में सिर्फ फोटो की तस्वीर भेजी जाती है, यह उनके काम करने का तरीका है।